बखरी निवासी मानसून मौसम बनी जिला टॉपर, राज्य में मिला 11वां स्थान

WhatsApp Channel Join Now


बेगूसराय, 21 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए अधिकांश परीक्षार्थी इस बार बेहतर अंक से सफल हुए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने परचम लहरा दिया है। मंगलवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में छात्राएं अव्वल रही।

बोर्ड द्वारा जारी जिला टॉप-थ्री की सूची में 11 बच्चों को जगह मिली है। जिसके विज्ञान में पांच, वाणिज्य और कला में तीन-तीन बच्चे शामिल हैं। इसमें दस बच्चे सरकारी स्कूल-कालेजों के हैं। जबकि एक विद्यार्थी अनुदानित कॉलेज के हैं। इस बार सूदूरवर्ती बखरी प्रखंड क्षेत्र की बेटी ने विज्ञान संकाय में बेगूसराय जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतिभा दिखा दिया है।

बखरी के रामपुर निवासी किसान रवीन्द्र कुमार रवि तथा गृहणी जानकी देवी की पुत्री मानसून मौसम ने लक्ष्मी उदित नारायण उच्च विद्यालय शकरपुरा से इंटर की परीक्षा दिया तथा 463 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बन गई है। मानसून मौसम को राज्य स्तर पर 11वां स्थान मिला है।

मानसून मौसम ने बताया कि इंटर परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए घर पर 15 घंटे सेल्फ स्टडी किया। उसका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है। उसने सफलता का श्रेय खुद की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले बोर्ड ने जांच के लिए बुलाया था, जहां सभी प्रश्नों को सही-सही जवाब भी दी।

विभागीय जानकारी के अनुसार मानसून मौसम 463 अंकों के साथ प्रथम तथा एसएएस हाईस्कूल बलिया के अविनाश कुमार 460 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चांदपुरा हाईस्कूल के गौरव कुमार, श्रीसिया लखन हाईस्कूल समसा के पियूष कुमार तथा गांधी स्मारक हाईस्कूल नौलागढ़ के आरती कुमारी 456-456 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वाणिज्य संकाय में जीडी कॉलेज की रिमझिम कुमारी 461 अंकों के साथ प्रथम, एसबीएसएस कॉलेज की मुस्कान कुमारी 454 अंकों के साथ दूसरे तथा एमआरजेडी कॉलेज के ओमकार कुमार 453 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कला संकाय में 455 अंकों के साथ जीडी कॉलेज के अभिनव आनंद प्रथम एवं इसी कॉलेज के अंकुश कुमार 454 अंकों के साथ द्वितीय तथा तेज नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शालीग्रामी की जयंती 450 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story