महावीरी झंडा शोभायात्रा में बजरंग दल का लगेगा सेवा शिविर

WhatsApp Channel Join Now
महावीरी झंडा शोभायात्रा में बजरंग दल का लगेगा सेवा शिविर


अररिया 24 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज वार्ड संख्या 3 स्थित सुलतान पोखर शिवालय मंदिर में शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एक सितंबर को रामायण परिषद की स्थापना को लेकर सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से निकलने वाली महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस को भव्यता और जुलूस मार्ग में सेवा शिविर लगाए जाने पर चर्चा की गई।

नगर भ्रमण के लिए निकलने वाली महावीर झंडा शोभायात्रा में शामिल भक्तों के सेवा के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बजरंग दल के द्वारा स्टॉल लगाने का निर्णय लिया गया।जानकारी देते हुए मनोज सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्टॉल पर शुद्ध पेयजल, शरबत, चना, चॉकलेट एवं बिस्किट के साथ मेडिकल की टीम की तैनाती रहेगी।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता के मुस्तैद रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के नगर संयोजक बिट्टू साह ने किया । बैठक में मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, जिला सहसंयोजक विकास श्रीवास्तव, नगर संयोजक बिट्टू कुमार साह, जानू मंडल, अंकित गुप्ता, मोहन सोनी, विकास कुमार, रवि कुमार, सूरज कुमार, रामानंद साह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story