बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के दौरान किया वृक्षारोपण व मंदिरो की सफाई

बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के दौरान किया वृक्षारोपण व मंदिरो की सफाई
WhatsApp Channel Join Now
बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के दौरान किया वृक्षारोपण व मंदिरो की सफाई


बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के दौरान किया वृक्षारोपण व मंदिरो की सफाई


बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के दौरान किया वृक्षारोपण व मंदिरो की सफाई


पूर्वी चंपारण,30 जून(हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्त्ताओ ने रविवार को सेवा सप्ताह के तहत वृक्षारोपण व मंदिरो की सफ़ाई किया। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के हेंमत कुमार और उद्धेश्य गुप्ता ने किया। मौके पर नीम बरगद पीपल का पेड लगाया गया। साथ ही हनुमान गढी और वृक्षा स्थान मंदिर की सफाई किया गया।

कार्यक्रम मे उपस्थित विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बजरंगदल सेवा सप्ताह के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर,वृक्षारोपण,मंदिरो की सफाई व रक्त दान शिविर के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की सुचारू संचालन कराने जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसके तहत पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर समेत विभिन्न प्रखंडो में यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र उपाध्याय रत्नेश राज,गणेश,ब्रजभूषण दूबे, शेखर पांडेय,चंदन कुमार,राजू सोनी,आशीष अग्रहरि धर्मेन्द्र ठाकूर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story