बजरंग दल के मनोज सोनी की अगुवाई में डोर टू डोर कैंपेन
अररिया, 25 अप्रैल(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण में आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार को फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे,जिसको लेकर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के नेतृत्व में नरपतगंज के पलासी में डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया।
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी डोर टू डोर घर-घर जाकर लोगों से पीएम की सभा में भाग लेने की अपील की।पीएम की सभा के लिए आमंत्रण पत्र के साथ व्यक्तिगत तौर पर वे अपील करते नजर आए।
मनोज सोनी ने कहा कि देश भर में मोदी लहर चल रही है। भारत के मोदी जी के कार्य से लोग काफी खुश हैं। लोगों का अपार समर्थन मोदी जी को मिलने जा रहा है जिससे 400 पार की गारंटी फिक्स हो गई है । मौके पर बजरंग दल के कुंदन कामत,अमृत कामत, मनोज कामत, अशोक कामत ,महेश कामत, लाल कामत, सुलोचना देवी, विमला देवी, राधे देवी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।