नवादा में रामनवमी शोभा यात्रा को ले बजरंग दल ने की बैठक



नवादा ,19 मार्च (हि.स.)।रामनवमी पूजा शोभायात्रा की बैठक बजरंगदल कार्यालय शिवाजी नगर के प्रांगण में रविवार को संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता रामनवमी पूजा शोभायात्रा के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप जितु ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से नवादा नगर की शोभायात्रा की तारीख एक अप्रैल को तय की गई।शोभायात्रा के सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा हर साल की तरह इस साल भी शोभायात्रा शांतिपूर्ण रहेगी ।विहिप के जिला मंत्री ने बताया कि शोभायात्रा में सभी बजरंगी अनुशासित होकर शोभायात्रा को संपन्न करेंगे।

बजरंगदल के जिला संयोजक दिवाकर सिंह ने बताया कि हिंदी नव वर्ष में अपने- अपने घरों में झंडा लगाएं ।बजरंग दल के जिला सह-संयोजक मनीष राठौर ने भी अपने विचार रखे ।मातृशक्ति जिला सह संयोजिका पूनम बरनवाल ने रामनवमी पूजा शोभायात्रा में महिलाओं से भी आह्वान किया कि शोभायात्रा में भाग ले ।इसकी तैयारी भी अपने स्तर से हो रही है ।

बजरंग दल के रजौली प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने बताया कि रजौली में भी एक अप्रैल को ही शोभायात्रा निकाली जाएगी ।रामनवमी पूजा समिति के अंशुमान शर्मा, राजेश कुमार ,मिर्जापुर ,रामनवमी पूजा समिति के अमन बजरंगी, सद्भावना चौक पूजा समिति के राजन नायक, गोविंदपुर प्रखंड सह संयोजक पंकज महाराज, बकसोती पंचायत के बजरंग दल संयोजक सुमन कुमार ,सौरभ बरनवाल, नवादा बजरंग सुरक्षा प्रमुख मनीष कुमार ,आशीष बाबा ,बजरंग दल नगर के रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार फोलटन ,बजरंग दल के नगर संयोजक चंदन भगत ,सहसंयोजक अनीश सिंह ,कौशल यादव ,रामनगर रामनवमी पूजा समिति के कंचन कुमार समेत दर्जनों राम भक्तों ने जय श्री राम का जयकारा लगाकर शोभा यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story