बगहा एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश
पश्चिम चम्पारण(बगहा),17अक्टूबर(हि.स.)।अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा द्वारा प्रखंड बगहा -1 एवं बगहा -2 के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ एक बैठक वृहस्पतिवार को किया है।बैठक में विक्रेताओं के साथ - साथ संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए। अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार ने कहा है कि सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निम्नांकित निदेश दिया गया है।
आगे बताया कि अभी दोनों प्रखंडों में राशनकार्ड में सम्मिलित सदस्यों का ई-केवाईसी मात्र 60 प्रतिशत ही हुआ है। जिसपर सभी विक्रेताओं को, वैसे सभी लाभुक जिनका ई-केवाईसी लंबित है, का ई-केवाईसी अविलंब करने हेतु निदेशित किया गया है। उन्होने बताया कि विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि बहुत सदस्य बाहर है, अभी त्यौहार का समय है और सभी लोगों के घर आने की संभावना है। इसलिए अभी सभी विक्रेता ई-केवाईसी कार्य को युद्धस्तर पर करेंगें।
इस अनुमंडल अन्तर्गत 5 प्रतिशत लाभुकों का आधार कार्ड राशनकार्ड से नहीं जुड़ा है। इसपर सभी विक्रेताओं को निदेश दिया गया कि ई-केवाईसी के साथ साथ ही वैसे सभी लाभुकों आधार सीडिंग का कार्य भी करेंगें।सभी विक्रेताओं को प्रतिदिन निर्धारित समय में दुकान खोलने और निर्धारित मात्रा और गुणवत्ता में खाद्यान्न वितरण का भी निदेश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।