बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे होमगार्ड के अभ्यर्थी



अररिया, 16 मार्च (हि.स.)।

अररिया के समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थी अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये हैं।धरना पर बैठे होमगार्ड के अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक चयन प्रक्रिया रद्द नहीं किया जाता है,यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि होमगार्ड बहाली को लेकर अररिया कॉलेज इंडोर स्टेडियम में अभ्यर्थियों की शरिरीक दक्षता परीक्षा ली गई थी।एक दशक से बहाली की आस लगाए अभ्यर्थी एक सेकेंड दो सेकेंड के अंतर से दौड़ में असफल रहने वाले लगातार होमगार्ड बहाली की रद्द करने की मांग कर रहे हैं।मामले को लेकर कई बार डीएम समेत संबंधित अधिकारी को गड़बड़ी को लेकर आवेदन दी गई,लेकिन जब किसी तरह का कोई प्रतिफल नहीं निकला तो सभी अभ्यर्थी गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए।

मौके पर मौजूद अभ्यर्थी आजाद आलम,पप्पू यादव,श्रीचंद सिंह आदि ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा उनकी जायज मांगों को नहीं मान ली जाएगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना दे रहे धरणार्थीयों ने बहाली में गड़बड़ी की बात करते हुए नियम के विरुद्ध अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।धरनार्थियों ने कहा कि विज्ञापन में 16 सौ मीटर 6 मिनट में दूरी तय करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन साजिश के तहत 18 सौ मीटर की दूरी दक्षता के दौरान कर दी गई। इन 18 सौ मीटर की दूरी में 3 सौ मीटर बालू और गिट्टी रख दिया गया था। जिसके कारण एक दशक से बहाली की आस लगाये रखे पुराने अभ्यर्थी को काफी परेशानी हुई। धरना दे रहे धरनार्थियों ने सेटिंग के आधार पर चयन की बात करते हुए लम्बा आंदोलन चलाने की धमकी दी।धरनार्थियों ने परीक्षा के दौरान 7 बजे रिपोर्टिंग के बावजूद 5 बजे के करीब शमा में दौड़ लगवाने का आरोप लगाया।मौके पर दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी धरने में शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story