बहादुरगंज मार्ग, पश्चिमपाली व कॉलेज रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त

WhatsApp Channel Join Now
बहादुरगंज मार्ग, पश्चिमपाली व कॉलेज रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त


किशनगंज,12 सितम्बर (हि.स.)। शहर के इमली गोला स्थित बहादुरगंज मार्ग, पश्चिम पाली व कॉलेज रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इस प्रकार क्षतिग्रस्त हो गई है कि आवागमन कर रहे राहगीरों, छात्रों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां बिन बारिश मार्ग नदी में तब्दील हो गई हैं।

इस मार्ग में जदयूू कार्यालय, इंसान कॉलेज, कॉमर्स वल्ड इत्यादि कई संस्थान हैं। मगर कोई भी एमपी, एमएलए व नगर परिषद इस मार्ग को सही करने में इच्छुक नहीं है। भाजपा के युवा नेता नदीम अंसारी ने गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोले कि यह किशनगंज का बदहाली है। यह मार्ग कई वर्षों से इसी प्रकार क्षतिग्रस्त है और यहां आए दिन स्कूल जाने के कर्म में छात्र एवं छात्राओं के लिवास पानी की छिड़काव से खराब हो जाते हैं। कभी-कभी चालक गिर पड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि एक बार हम खुद इसका शिकार होते हुए बाल बाल बचे हैं। इस प्रकार की मार्गों को यहां के वार्ड पार्षद को ध्यान आकर्षित करना चाहिए और यहां के बदहाली को दूर करना चाहिए। वहीं इस समस्याओं को लेकर अन्य लोग भी अपने प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है। मौजूदा लोगों का कहना है कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने से सभी को काफी राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story