बगहा विधायक राम सिंह ने विधानसभा में 12.5 करोड़ का शिलान्यास किया

बगहा विधायक राम सिंह ने विधानसभा में 12.5 करोड़ का शिलान्यास किया
WhatsApp Channel Join Now
बगहा विधायक राम सिंह ने विधानसभा में 12.5 करोड़ का शिलान्यास किया


पश्चिम चंपारण (बगहा), 16 मार्च(हि.स.)।बगहा विधायक राम सिंह ने अपने विधानसभा के गांवों को विकसित बिहार बनाने के लिए पुल, सड़क एवं पंचायत सरकार भवन पर विधायक निधि से लगभग 12.5 करोड़ रुपया खर्च करके शनिवार को शिलान्यास किया है। उक्त आशय की जानकारी भाजपा विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल ने दी है, उन्होंने आगे बताया कि बगहा विधायक राम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के NH-28B से मेहुड़ा हाई स्कूल तक RWD पथ का शिलान्यास किया।

विधानसभा क्षेत्र के पिपरा से रायबरी महुआ पथ में हरदी नदवा पंचायत के साधु के पुल का शिलान्यास किया है, यह पुल 5.99 करोड़ की लागत से 72.5 मीटर लम्बा निर्माण होगा।उन्होंने बताया कि शिलान्यास के दौरान स्थानीय विधायक ने कहा है कि इस पुल के निर्माण होने से लगभग दर्जनों पंचायतों के लोगों का आवागमन सुगम होगा।साथ हीं भैसहीं पड़खाप पंचायत के ग्राम भैसहीं में पंचायत सरकार भवन का भी शिलान्यास किया गया, यह पंचायत सरकार भवन 3.18 करोड़ के लागत से होगा, जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा होगी।विधायक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सदैव विकाा के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री अचिन्त्य कुमार लल्ला , जिलाउपाध्यक्ष ऋतु जायसवाल, शिपु चौबे, दीपू तिवारी , बगाह ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह , मंडल महामंत्री मंटु दुबे, अभिमन्यु शाही , पुर्व मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश राव जी, जिला कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत हलदर , मुखिया प्रतिनिधि आनंद साही , ग्राम पंचायत हरदी नदवा के मुखिया प्रेम चौधरी आदि लोग उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story