बगहा से राजधानी पटना तक ट्रेन चलाने के लिए कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली

WhatsApp Channel Join Now


बगहा, 16मार्च(हि.स.)। बगहा में कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह ने भारी तादाद में अपने समर्थकों के साथ बृहस्पतिवार को 7 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली। जयेश मंगल सिंह ने बताया कि बगहा से पटना जाने के लिए ट्रेन चलाने की बात भाजपा नेताओं के द्वारा की गई थी, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ है।

इस मांग को लेकर कांग्रेस नेता जेयश मंगल सिंह ने आज गोररखपुर बेतिया मुख्य सड़क NH 727 के बगहा नगर थाना से शुरू पदयात्रा जो क़रीब 7 किलोमीटर की दूरी तय कर के बगहा रेलवे स्टेशन तक पहुँचा।बगहा के लोगों को पटना जाना है तो ट्रेन की सुविधा नहीं है।इस महंगाई में बस का सहारा लेना पड़ता है। जिसपर 500 से 800 तक का खर्च आता है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर 20 दिन के अंदर बगहा से पटना जाने के लिए किसी ट्रेन की सुविधा नहीं मिली, तो हम लोग रेलवे स्टेशन पर इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर जनांदोलन करेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

Share this story