बगहा के परसौनी में 100 से अधिक बच्चों को मिड डे मील खाने से तबियत बिगड़ी,हो रहा ईलाज

बगहा के परसौनी में 100 से अधिक बच्चों को मिड डे मील खाने से तबियत बिगड़ी,हो रहा ईलाज
WhatsApp Channel Join Now


बगहा के परसौनी में 100 से अधिक बच्चों को मिड डे मील खाने से तबियत बिगड़ी,हो रहा ईलाज


-बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए करायी गयी भर्ती

पश्चिम चंपारण(बगहा), 5 जनवरी(हि.स.)।बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी में सोमवार के दिन मिड डे मील खाने के बाद स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसकी सूचना बच्चों के अभिभावकों को मिली। उक्त आशय की सूचना ग्रामीणों में शामिल सोनेलाल साह , संतोष, रामधनी, शंकर, मुकेश यादव आदि ने बतायी, कि हम लोगों को सूचना मिली कि विद्यालय में पढ़ने गए बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी है।

जिसकी सूचना प्रशासन को देने पर, प्रशासन ने ईलाज के लिए एंबुलेंस से सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करायी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन और अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के बी एन सिंह ने बताया कि विद्यालय के लगभग 100 बच्चों की तबीयत खराब हो गई है, जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि फूड प्वाइजनींग के वजह से तबियत बिगड़ी है।बच्चे खतरे से बाहर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन और विभाग के गलती के कारण इस तरह का हादसा हुआ है इस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। विभाग द्वारा बताया गया कि जांच होगी इसके बाद दोषी पाए गए लोगों पर भी विभागीय कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story