बगहा के चखनी रजवटिया और जिमरी नौतनवा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
--------जनसंवाद में ग्रामीणों से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की ली जा रही जानकारी : जिलाधिकारी
पश्चिम चंपारण(बगहा), 1 नवम्बर(हि.स.)। जिला प्रशासन ने बुधवार को बगहा-01 प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत तथा बगहा-02 प्रखंड के जिमरी नौतनवा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। जिलाधिकारी के दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ जिलास्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग/कार्यालय से संचालित विभिन्न योजना एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।
जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सिंचाई आदि क्षेत्रों में संचालित करायी जा रही है। सरकार का उदेश्य है कि ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराना, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक ले सकें। इस के मद्देनजर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को योजनाओं की सही जानकारी होगी तो वे इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में सिर्फ योजनाओं की जानकारी ही नहीं दी जा रही है बल्कि इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के और बेहतर क्रियान्वयन हेतु ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी ली जा रही है। आपके सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर अमल कराया जायेगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार के द्वारा सेमरा में रेफरल अस्पताल का निर्माण कराया गया है। जाम की समस्या से निबटने के लिए 2-2 जगह पर आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर से गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो रहा है। सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी अर्हक किसान से गन्ना लिया जाय तथा उसके मूल्य का ससमय भुगतान हो, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा।
बगहा-01 प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत में आयोजित जन संवाद में श्री श्याम बिहारी प्रसाद ने चखनी और नगर परिषद के बीच नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने, बन्द पड़ दो नलकूप को चालू कराने, टेंगराहा नाला की सफाई कराने, चखनी-रतवल सड़क का चौड़ीकरण कराने, चखनी पंचायत के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। वहीं बी०सी० राय के द्वारा मृत पड़े चखनी नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराने, पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने, वार्ड नं 35 में पीसीसी रोड के समीप नाला का निर्माण कराने, आनंद शाही ने चौतरवा थाना में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, लगुनाहा चौतरवा में आर डब्ल्यू डी के सड़क के बीच अवस्थित नाला पर पुलिया के निर्माण कराने का अनुरोध किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।