भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने किया कला प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने किया कला प्रदर्शन


पश्चिम चंपारण(बगहा), 30अक्टूबर(हि.स.)। खेलों भारत, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के सपनों को युवा पीढ़ी साकार करें। उक्त बातें तिरुपति सुगर मिल बगहा के एमडी सह भाजपा नेता दीपक यादव ने कही। वो सोमवार को प्रखंड बगहा एक के चन्द्राहा रुपवलिया पंचायत स्थित शेरा बाजार चन्द्राहा परिसर में भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आधुनिकता की इस दौर में कुश्ती प्रतियोगिता विलुप्त होने की कगार पर है, लेकिन प्रधानमंत्री ने खेलों इन्डिया का आगाज कर युवाओं और पहलवानों की सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर किया है। भाजपा नेता दीपक यादव ने पहलवानों की हौसला और मनोबल को अफजाई की।

उन्होंने कहा कि खेलों इन्डिया में जूड़ कर अपनी उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपनों को साकार कर सकते हैं। हजारों हजार की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों की तालियां बजा कर मनोबल को बढाया। कुश्ती में महिला पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों से हौसला अफजाई की। उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न प्रदेशों से आये नामचीन पहलवानों ने बखूबी से अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा वाहवही लूटी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story