बगहा : बथवरिया बाजार में आग लगने से साठ घर जला, मदद को पहुंचे दिनेश अग्रवाल

बगहा : बथवरिया बाजार में आग लगने से साठ घर जला, मदद को पहुंचे दिनेश अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
बगहा : बथवरिया बाजार में आग लगने से साठ घर जला, मदद को पहुंचे दिनेश अग्रवाल


पश्चिम चंपारण (बगहा), 16 अप्रैल(हि.स.)। बगहा अनुमंडल अंतर्गत टेसरहिया बथवरिया पंचायत के बाजार बथवरिया में सोमवार की रात अचानक आग लगने से 60 घर जल कर राख हो गया है।आग लगने का कारण घर में खाना बनाकर आग नहीं बुझाने का बताया जा रहा है ।आग लगने की सूचना पर अगले सुबह वाल्मीकि नगर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल पीड़ितों से मिलने पहुंचें, फिर पीड़ितों का हालचाल जाना।

ग्रामीणों के अनुसार एक घर में रात्रि 10.30 बजे खाना बनाने के दौरान असावधानी के कारण एक घर से आग का धुंआ निकली, जो देखते ही देखते भयानक आग मेंतब्दील हो गयी,जिसने साठ घर को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से लाखों रूपया मूल्य की संपति जलकर राख हो गई। दिनेश अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद प्रशासन से पीड़ितों के राहत के लिए आवश्यक सामग्री तथा आर्थिक सहयोग की मांग की। साथ ही मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा संजीवनी कार्ड के माध्यम से उससे मिलने वाले लाभ को प्रत्येक पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने को कहा।

वहीं दिनेश अग्रवाल ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि सबसे ज्यादा दुःख वहां पीड़ित बच्चें एवम महिलाओं को देखकर हुआ है, जिनके आंखों में कुछ करने के सपने थे वो पलभर में टूटकर धराशायी हो गया था।बच्चें नए सत्र में पढ़ने के लिए नया- नया किताब कॉपी खरीदकर लाए थे, वो सब जलकर राख हो गया। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि निराशावादी बच्चों के सर पर हाथ रखकर मैंने कहा है, कि बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकेगी।इन बच्चों की पढ़ाई की सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराने को मैंने कहा दिया है।

साथ ही उन उजड़े परिवार को बसाने के लिए इस क्षेत्र सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को मदद करने के लिए आगे आने को कहा है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर रहा हूं कि इस संकट की घड़ी में सभी मिलकर इन पीड़ित परिवारों का साथ दे।मौके पर संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह,राजीव कुमार,संदीप चौधरी,प्रेम किशोर,नरेश यादव,सन्नी कश्यप,दीपक गुज्जर आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी।/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story