पूर्वी चंपारण में बदल गये पांच थानाध्यक्ष और दो सर्किल इंस्पेक्टर
-निर्भय बने हरसिद्धि के नए थानेदार,दो सर्किल इंस्पेक्टर भी बदले
पूर्वी चंपारण,23 जून(हि.स.)। जिले के टेक्निकल सेल में तैनात इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय को हरसिद्धि का नया थानेदार बनाया गया है। वही हरसिद्धि के निवर्तमान एसएचओ नवीन कुमार को साइबर थाने में पदस्थापित किया गया है।
सुगौली सर्किल इंस्पेक्टर अनिल सिन्हा को मधुबन एवं मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय को सुगौली का नया सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसके अलावे पचपकडी के थानाध्यक्ष एसआई अंजन कुमार को हरैया,अनुज कुमार सिंह को हरैया से राजेपुर एवं सन्दीप कुमार को राजेपुर से पचपकडी थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घण्टे के अंदर नए पदस्थापना की जगह पर योगदान करने का निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।