बढते प्रदूषण के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक कर फैलायी जागरूकता

WhatsApp Channel Join Now
बढते प्रदूषण के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक कर फैलायी जागरूकता


बढते प्रदूषण के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक कर फैलायी जागरूकता


पूर्वी चंपारण,08 नवम्बर (हि.स.)।बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,पटना के तत्वावधान में बुधवार को मंथन कला परिषद,खगौल,पटना,के कलाकारों ने एमएस काॅलेज में बढते प्रदूषण के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलायी।

नाटक के माध्यम से कलाकारों ने वायु,जल और ध्वनि प्रदूषण से होनेवाले खतरों के विषय में उपस्थित छात्र छात्राओं को आगाह किया।इस दौरान कलाकारों ने छात्रों को दीपावली पर पटाखे न जलाने की अपील की। साथ ही पर्व त्योहार के मौके पर डीजे बजाने से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खतरों से भी अवगत कराया।

इस अवसर पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के वैज्ञानिक एसएस प्रसाद ने कहा कि स्कूल,कॉलेज,गली,मुहल्ले,रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा ताकि बढते प्रदूषण की रोकथाम के प्रति लोगो को जागरूक बनाया जा सके।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ)अरुण कुमार ने इस अवसर पर कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा की आपका यह प्रयास समाज की सेहत के लिए लाभकारी है।इस ढंग के नाटकों के प्रदर्शन से छात्र और युवाशक्ति की सोच बदलेगी और प्रदूषण के खतरों के प्रति वे आगाह होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story