बाढ़ सुरक्षा के लिए जन जागरूकता एवं मॉक ड्रिल का आयोजन

बाढ़ सुरक्षा के लिए जन जागरूकता एवं मॉक ड्रिल का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ सुरक्षा के लिए जन जागरूकता एवं मॉक ड्रिल का आयोजन


बाढ़ सुरक्षा के लिए जन जागरूकता एवं मॉक ड्रिल का आयोजन


बाढ़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से 25 जून से 01 जुलाई तक चलाया जा रहा है जन-जागरूकता सप्ताह

किशनगंज,25जून(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार जिलांतर्गत सभी अंचलों में 24 जून से 01 जुलाई तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एस.डी.आर.एफ. की टीम सभी अंचलों में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसी क्रम में मंगलवार को अंचल अंतर्गत विभिन्न स्कूलों यथा हाई स्कूल गछपारा, उच्च विद्यालय चकला, कन्या मध्य विद्यालय पिछला में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इसी क्रम में कोचाधामन अंचल में 26 जून, टेढ़ागाछ अंचल में 27 जून बहादुरगंज अंचल में 28 जून, दिघलबैंक अंचल में 29 जून, ठाकुरगंज अंचल में 30 जून तथा पोठिया अंचल में 01 जुलाई को एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम में बाढ़ सुरक्षा हेतु चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्रों अंचल अन्तर्गत स्वेच्छा से भाग लेनेवाले जन प्रतिनिधि, समाज सेवक प्रशिक्षित आपदा मित्र, प्रशिक्षित तैराक गोताखोर को जागरूक किया जायेगा।

जन-जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रशिक्षण करानेवाले एस.डी.आर.एफ. टीम को सहयोग, समन्वय हेतु एक जानकार कर्मी को प्रतिनियुक्त करने एवं निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुऐ कहा है कि भारी वर्षा होने की स्थिति में लोग घर मे ही रहे। किशनगंज जिला नेपाल के तराई क्षेत्र के पास स्थित है जिस कारण नेपाल से आने वाली नदियों में धार बहुत तेज होती है और इसमें बहने का खतरा बना रहता है। किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्षा के दूरभाष संख्या 06456-225152 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story