बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सतत् निगरानी करे: तुषार सिंगला
किशनगंज , 06 जुलाई (हि.स.)। तेज बारिश एवं नदियों के जल निस्सरण के कारण जिले के निचले भागों में जल जमाव एवं संभावित बाढ़ की समस्या के मद्देनजर जिला प्रशासन, एवं बाढ़ संघर्षात्मक दल द्वारा ऐसे स्थलों की सतत् निगरानी कर रही है।
जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देशालोक में अधीक्षक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, कार्यपालक अभियंता एवं बाढ़ संघर्षात्मक बल के चेयरमैन अपने पूरे दल बल के साथ ऐसे प्रभावित क्षेत्रों का सतत् निगरानी कर रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को दल द्वारा जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत लोधाबारी गांव के पास बाढ़ संघर्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया गया। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि बाढ़ संघर्षात्मक दल नियमित रूप से इन प्रभावित क्षेत्रों का सतत् निगरानी एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।