इनामी अपराधी लुस्की के गिरफ्तारी से टूटी बड़े आपराधिक सिंडिकेट की कमर : एसपी
बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा निवासी 50 हजार के इनामी अपराधी शिवलोचन राय उर्फ लुस्की को गिरफ्तार कर पुलिस ने संगठित अपराध और बालू एवं शराब माफिया के रैकेट की कमर तोड़ दिया है। लुस्की पर तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना में हत्या, लूट, डकैती एवं रंगदारी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि लुस्की कुख्यात बालू और शराब माफिया भी था। इसका सगा भाई भी अपराधी है एवं लुस्की एक बड़े गैंग का संचालन कर रहा था। 2022 के सितम्बर में धनकौल पंचायत के सरपंच पुत्र की हत्या के बाद तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने जब घेराबंदी शुरू की तो बिहार से भाग गया।
बिहार से बाहर कभी महाराष्ट्र को कभी दिल्ली में रहता था। पकड़ में नहीं आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार का इनाम घोषित किया तथा एसटीएफ को इसके पीछे लगाया गया था। फिलहाल वह दिल्ली में किराए के मकान में रहता था। इनपुट मिलने के बाद उसके पीछे पड़ी बेगूसराय पुलिस एवं बिहार एसटीएफ के टीम की संयुक्त कार्रवाई में साउथ दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र स्थित मीठापुर चौक के समीप मकान से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि 37 वर्षीय लुस्की संगठित अपराध का बड़ा गैंग चलाता था। कुख्यात अपराधी के उपर हत्या, लूट, डकैती समेत गंभीर अपराध के 11 मामले दर्ज हैं।। सितम्बर 2022 में इसके गैंग द्वारा बनहारा गांव के राम सुबोध राय के घर में घुस कर डकैती के दौरान विरोध करने पर इनके पुत्र अवनीश राय को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इसकी गिरफ्तार से कांट्रेक्ट किलिंग तथा बालू एवं शराब का अवैध कारोबार कर रहे बड़े रैकेट की कमर टूट गई है।
पूछताछ में बहुत जानकारी मिली है, जिस पर काम चल रहा है। विगत वर्ष एनएच हुए सीरियल गोली कांड में इसकी संलिप्तता नहीं पाई गई, लेकिन यह बहुत बड़ा अपराधी था। लुस्की द्वारा आपराधिक गिरोह चलाते हुए सुपारी लेकर हत्या, लूट एवं डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इसके बढ़ते अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेसवार्ता में तेघड़ा डीएसपी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।