101 किलो लाई व तिलकुट से हुआ बाबा गरीबनाथ का महाश्रृंगार

WhatsApp Channel Join Now
101 किलो लाई व तिलकुट से हुआ बाबा गरीबनाथ का महाश्रृंगार


मुजफ्फरपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर में मकर सक्रांति के पूर्व रात्री बाबा गरीबनाथ का 101 किलो लाई, तिल व तिलकुट से महा श्रृंगार किया गया। पुजारी आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा और पंडित अभिषेक पाठक ने भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन के बाद लाई, तिल व तिलकुट से महाश्रृंगार किया गया, उसके बाद धूप-दीप से बाबा गरीबनाथ की आरती की।

सनातन सेवार्थ के संयोजक प्रभात मालाकार ने गुरुवार को बताया कि प्रत्येक वर्ष मकर सक्रांति पर बाबा गरीबनाथ का लाई, तिल व तिलकुट से श्रृंगार किया जाता है, ताकि बिहारवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और मिठास बना रहे।

पंडित आशुतोष पाठक ने कहा कि किसी भी पर्व में सर्वप्रथम अपने देवता को भोग प्रसाद लगाने की परंपरा है, पहले बाबा गरीबनाथ को लाई तिलकुट का भोग लगाया गया, तदोपरांत आज हम सब मकर संक्रांती मना रहे हैं।

इस दौरान संत अमरनाथ, निरंजन झा, अंशु कुमार मिश्रा, मनीष सोनी, पवन महतो, राकेश तिवारी, रमण मिश्रा, रतन चौधरी सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story