बाल संरक्षण समिति की बैठक में क्षमतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
अररिया 26 जुलाई(हि.स.)।
फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक में क्षमतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला बाल संरक्षण समिति,जागरण कल्याण भारती,बाल रक्षा भारत,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान ने की,जबकि संचालन संजय कुमार ने किया।कार्यक्रम में उप प्रमुख हसीब खान,सभी पंचायत के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत सचिव सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि और बाल रक्षा भारत के सदस्य,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में बाल विवाह,बाल श्रम,बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह मुक्त जिला निर्माण का शपथ लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।