बेतिया में  ट्रैक्टर–ट्रॉली दुर्घटना में चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बेतिया में  ट्रैक्टर–ट्रॉली दुर्घटना में चालक की मौत


बेतिया, 13 जनवरी (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के लौरिया थाना स्थित टियरिया–गोबरौरा मार्ग पर मंगलवार को सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।

मटियरिया और गोबरौरा के बीच पुल के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर–ट्रॉली सड़क से नीचे खेत में पलट गये, जिससे चालक वाहन के नीचे दब गया। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकालकर लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक बहुअरवा पंचायत के जमुनिया गांव वार्ड संख्या–2 निवासी प्रभु ठाकुर के पुत्र कमलेश ठाकुर (33) है। परिजन बाद में शव को बेतिया जीएमसीएच ले गए, जहां से मृत्यु की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार घटना की जांच कराई जा रही है, हालांकि अब तक परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story