शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, दोहरी कार्रवाई में सात गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, दोहरी कार्रवाई में सात गिरफ्तार


बेतिया, 20 जनवरी (हि.स.)। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में लौरिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी एवं विदेशी शराब की बरामदगी हुई है।

पुलिस के अनुसार पहली छापेमारी ग्राम सिरकहिया धनगर टोली में की गई, जहां से 34 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ छह अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई चंडाल चौक के पास की गई, जहां लौरिया बाजार निवासी कमलेश कुमार गुप्ता को 8 पीएम ब्रांड की 89 पीस (करीब 16.2 लीटर) विदेशी शराब तथा एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।

इस अभियान में दरोगा जयसल कुमार की भूमिका सराहनीय रही। थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी आरोपियों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story