पश्चिम चंपारण में नहीं बन पा रहा किसानों का फार्मर आईडी

WhatsApp Channel Join Now

बेतिया, 07 जनवरी (हि.स.)। किसानों के नाम पर बन रहे फार्मर आईडी में किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।पिता व बाप दादा के नाम पर अभी भी अस्सी प्रतिशत किसानों की जमाबंदी संचालित हो रहे हैं। जिससे किसानों को आईडी बनवाने में काफी परेशानी हो रही है।

किसान मनोज तिवारी,राजन दुबे, रामाकांत यादव, नंदकिशोर प्रसाद, जैनुद्दीन मियां,शोभी महतो आदि ने बताया कि जमीन उनके पिता व दादा के नाम पर दर्ज है।अंचल में भी कई बार अपने नाम कराने के लिए पहले आवेदन दिया गया था लेकिन कोई ना कोई कागजात की मांग कर उनका जमाबंदी सही नहीं किया गया।जिसके कारण आज भी उनकी जमीन उनके बाप,दादा के नाम पर ही है और किसानो के नाम पर जब तक जमाबंदी नहीं चढ़ रहा है तब तक उनका फार्मर आईडी नहीं बन रहा है और सैकड़ों किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी बंद होने का डर सता रही है।

ऐसा मामला बरदाहां पंचायत भवन में बुधवार को लगे फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में भी इस तरह का की मामला देखने को मिला। जहां कुछ किसानों से बक झक भी हो गई।जहां मुखिया राजहरन कुमार के द्वारा किसानों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story