आजाद युवा विचार मंच सदस्य तुलाकांत ठाकुर ने गरीब रसोईया के जीवनदान के लिए किया रक्तदान

आजाद युवा विचार मंच सदस्य तुलाकांत ठाकुर ने गरीब रसोईया के जीवनदान के लिए किया रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
आजाद युवा विचार मंच सदस्य तुलाकांत ठाकुर ने गरीब रसोईया के जीवनदान के लिए किया रक्तदान


सहरसा, 24 मई (हि.स.)। आजाद युवा विचार मंच सदस्य तुलाकांत ठाकुर ने गरीब रसोईया पूनम देवी, पति योगेन्द्र साह का जीवन बचाने के लिए अपना एक यूनिट रक्त दान किया।

पूनम देवी जो अपने ही वार्ड में अवस्थित विद्यालय में रसोईया का कार्य कर किसी तरह अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण डाक्टर ने उसके युटेरस का ऑपरेशन तुरंत करवानें की सलाह दी। विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से उन्हें बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथपुर में भर्ती करवाया गया। जहां उनके जीवन रक्षार्थ एक यूनिट रक्त कि अत्यंत ही आवश्यकता थी।

विद्यालय परिवार कि ओर से आजाद युवा विचार मंच को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मंच के रक्तवीर सदस्य बनगांव निवासी तुलाकांत ठाकुर ने बुद्धा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर एक यूनिट A रक्तदान कर एक अनजान जरुरतमंद का जीवन बचाने का प्रयास किया।आजाद युवा विचार मंच द्वारा तुला कांत ठाकुर एवं समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए आगे हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया गया। साथ ही मरीज के आरोग्य कि कामना किया गया ताकि वो अपने परिवार का भरण-पोषन पुण: कर सके।

रक्तदान में आजाद युवा विचार मंच कि ओर से संजीव कुमार झा, हितेश, बौआ एवं विद्यालय परिवार के रंजीत कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story