आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले को मिला 7 दिन का अतिरिक्त समय

WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले को मिला 7 दिन का अतिरिक्त समय


किशनगंज,06अगस्त(हि.स.)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड निर्माण को लेकर विगत 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित विशेष अभियान को आगामी 14 अगस्त तक विस्तारित किया गया है।

जिलाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा निर्देश के आलोक में ज़िला अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चल रहे विशेष अभियान को अगले सात दिनों के लिए विस्तारित किया गया है। अब यह विशेष अभियान 14 अगस्त तक चलेगा, जिसमें सभी राशन कार्डधारी परिवार के बचे हुए सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है। अभियान के दौरान पात्र लाभार्थी अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर नज़दीकी जन वितरण प्रणाली केंद्र (डीलर) पास जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। डीएम द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बीपीएम जीविका को पूर्व में ही निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story