अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आए अक्षत का हुआ भव्य स्वागत
अररिया, 16 दिसंबर(हि.स.)।अयोध्या मे निर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर मे 22 जनवरी को हो रहे प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सुअवसर पर देश भर के लोगो को अक्षत देकर कार्यक्रम के साक्षी बनने हेतु निमंत्रित किया जा रहा है।इसी क्रम में मुजफ्फरपुर से अक्षत का कलश अररिया जिला पहुंचा।जहां संतान धर्मप्रेमियों ने इनका भव्य स्वागत किया।
शनिवार को अररिया के प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में काली मां के साधक नानू बाबा के द्वारा पूजन किया गया।मुजफ्फरपुर से अररिया जिला में अक्षत कलश शुक्रवार की संध्या पहुंचा।जहां नरपतगंज में फिर फारबिसगंज में सनातन धर्मप्रेमियों ने गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकालकर स्वागत किया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अध्यक्षता मे हो रहे कार्यक्रम का अररिया जिला में संयोजक बबलूजी व सहसंयोजक किमी आनंद हैं।
मौके पर किमी आनन्द ने कहा कि बीते काल मे हमारे पूर्वजो ने इस मंदिर को कुछ आक्रांतकारियो के द्वारा तोड़ते देखा है। परन्तु हम देशवासियो का सौभाग्य है कि हम सदियों बाद पुनः श्री रामलला को अपने मंदिर में विराजमान होते देख रहे है। यह क्षण सम्पूर्ण देश के लिए गौरव का है।साथ ही मंदिर निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्रीजी को ददेशवासियों के तरफ से हार्दिक बधाई है। जिनके प्रयास से देश आज इस पुनीत अवसर को देखने जा रहा है और विश्व गुरु की अग्रसर हैं।
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आशीष गुप्ता,अंशु कनौजिया,संजीव कुमार,मनोज सोनी,आदित्य भगत,किशन शर्मा,प्रेम केसरी,शिवम कुमार, सौरव झा,अनुराग सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।