पुरुष नसबंदी के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई रैली
बेगूसराय, 02 दिसम्बर (हि.स.)। जनसंख्या नियंत्रण के लिए चार से 16 दिसम्बर तक चलने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़ा की सफलता के लिए आज जिला मुख्यालय में रैली निकाली गई। परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी के लिए इस जागरूकता रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम रजी ने सदर अस्पताल से रवाना किया।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा ने बताया कि 27 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा चल रहा है। इसके तहत योग्य दंपत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें परिवार नियोजन की जानकारी दी जा रही है। आज रैली का भी आयोजन किया गया है। जिससे परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो। चार से 16 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन सभी सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा।
जिसमें पुरूषों का मुफ्त नसबंदी किया जाएगा। उन्हें क्षतिपूर्ति राशि के रूप में तीन हजार रूपये संबंधित सरकारी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा दी जाएगी। महिला बंध्याकरण ऑपरेशन भी मुफ्त होगा और महिला को क्षतिपूर्ति राशि के रूप दो हजार रूपये सरकारी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा दिए जाएंगे। मौके पर पीरामल के दीपक मिश्रा, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला डाटा सहायक एवं पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।