जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम


कटिहार, 09 नवम्बर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कटिहार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवा एवं नालसा के विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में न्याय सदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश शर्मा, पूर्व डीएलएसए सचिव सह एडीजे अनिल कुमार राम, एडीजे रंजीत प्रसाद, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तेज प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा शैलेंद्र पांडे के द्वारा संबोधन में एडीआर के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई तथा लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल के नव चयनित अधिवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। लीगल एड डिफेन्स कॉउंसिल के नव चयनित सभी सदस्य को जिला जज सह अध्यक्ष डीएलएसए त्रिपाठी एवं सचिव डीएलएसए पांडे आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story