सुरक्षित शनिवार को स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
सुरक्षित शनिवार को स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक


अररिया, 26 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।बच्चों को ट्रैफिक रूल्स,प्रतीक चिह्न और सड़क पर चलने के सही तरीकों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में प्रतिवर्ष 5 हजार से लेकर 7 हजार तक मौतें सड़क हादसे में होती है। सड़क पर चलने के दौरान थोड़ी सी असावधानी दुर्घटनाग्रस्त कर सकती है।इस बारे में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम और बरती जाने वाली सावधानियों से वाकिफ कराया गया।

मौके पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।बच्चों को अमर स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के व्यक्तित्व और कृतित्व की भी जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story