भूकंप जागरूकता रथ रवाना, जिलाधिकारी ने दिखायी हरी झंडी

WhatsApp Channel Join Now
भूकंप जागरूकता रथ रवाना, जिलाधिकारी ने दिखायी हरी झंडी


भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भूकंप से बचाव को लेकर सोमवार को आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से “भूकंप–नाटक” जागरूकता रथ को गांव–गांव के लिए रवाना किया गया।

इस जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारी, सही जानकारी और व्यवहारिक प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि इस जागरूकता अभियान के दौरान दी जा रही जानकारियों को ध्यानपूर्वक सीखें और आपदा के समय उनका उपयोग करें।

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को यह पता हो कि भूकंप आने पर क्या करें और क्या न करें। यह जागरूकता रथ जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, भागलपुर के समन्वय से संचालित किया जा रहा है, जिसमें नाटक और संदेशों के माध्यम से भूकंप से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। अभियान का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन शाखा, भागलपुर द्वारा किया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस पहल से लोगों में आपदा के प्रति सजगता बढ़ेगी और आपात स्थिति में जान–माल की क्षति को कम किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story