बाल विवाह रोकने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान 

WhatsApp Channel Join Now
बाल विवाह रोकने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान 


पूर्वी चंपारण,28 नवंबर (हि.स.)।केन्द्र सरकार के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत पहल की शुरूआत किये जाने के साथ ही, इसको लेकर जागरूकता का प्रयास शुरू कर दिया गया है। प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की सोच के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते हुए इसकी जानकारी दी गयी।

इसकी जानकारी देते हुए प्रयास की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने बताया कि रक्सौल अनुमंडल के आदापुर, रक्सौल, रामगढ़वा प्रखंड में संचालित स्कूलों के साथ-साथ एसएसबी के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 15 हजार 500 लोगों ने अपने गांव में बाल विवाह रोकने की शपथ ली। आरती ने बताया कि आने वाले दिन में इस पहल का सकारातमक परिणाम देखने को मिलेगा और 2030 तक बाल विवाह को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सकता है।

मौके पर विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, सुमन पटेल, मो. नायाब आलम, सुमन चौरसिया, उत्तम कुमार घोष, सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा, प्रदीप काजी, अरविंद द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story