राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए चल रहा है जागरूकता अभियान
बेगूसराय, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर आकांक्षी जिले में काम कर रहे पीरामल फाउंडेशन द्वारा आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने को जागरूक किया जा रहा है।
इस योजना के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को चार वर्ष तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये केंद्र सरकार से मिलेंगे। एससीइआरटी की वेबसाइट पर आठवीं में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने कर सकते हैं। शिक्षा विभाग इस छात्रवृत्ति योजना के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन भी विद्यालयों में जाकर बच्चों को आवेदन करने के लिए जागरूक कर रही है। इस कड़ी में आज मध्य विद्यालय विष्णपुर के मेधावी बच्चों के फॉर्म भरे गए। मौके पर प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को आवेदन भरने के लिए प्रेरित किया। पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि जागरूकता अभियान चला रहा है।
जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें। फॉर्म भरने के लिए एससीइआरटी के पोर्टल पर स्कूल का रजिस्ट्रेशन, छात्रों का आय प्रमाणपत्र तथा जाति प्रमाणपत्र आवश्यक है। विद्यार्थी अपने विद्यालय या प्रखंड संसाधन केंद्र से प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं। मौके पर पिरामल के डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीड दीपक मिश्रा, शुभम बाघ, अभिषेक तिवारी, अर्पित पॉल, तमन्ना समेला एवं शिवानी रमेला उपस्थित थे।
पिरामल के डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीड दीपक मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश में एक लाख विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसमें बिहार राज्य का कोटा 5432 है। इस योजना के तहत लाभ के लिए सरकार कई ओर से ऑनलाइन आवेदन दस अक्टूबर से भराया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्रा तीन नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।