अवैध नर्सिग होम को लेकर भाजयुमो का कैंडल मार्च
किशनगंज,11दिसंबर(हि.स.)। जिले में संचालित अवैध नर्सिग होम एवं आए दिन बाधित विधुत सप्लाई के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया। शहर के गांधी चौक से कैंडिल मार्च सदर अस्पताल के गेट पर संपन्न हुयी। इस दौरान” नीतीश-तेजस्वी हाय-हाय,”लालटेन युग वापस लो” के नारे लगें।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि राज्य सरकार के भ्रष्टाचार निति के कारण यहां जिले में अवैध नर्सिग होम संचालित है। ऐसे ही नर्सिंग होम से लगातार शिकायत आती रहती है कि इलाजरत मरीज की मौत पर हंगामा और कार्यवाही के नाम मात्र खानापुर्ती होकर रह जाता है।
जिले में विधुत सप्लाई भी चरमराई हुई है राज्य सरकार दावा करती है कि निर्बाध सप्लाई जारी है। हां कागजी खानापूर्ति जरूर है, मगर धरातल पर आवाम ठगी का शिकार हो रहें। वही जन आवाम की जिले में संचालित अवैध नर्सिग होम से लोगों की जानें जाना भी आमबात हो गयी है। इसी को लेकर सरकार के विरोध में यह कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों जन कैंडल मार्च में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।