सिंगल यूज पॉलीथिन को त्याग कपड़े के थैले का करें उपयोग : प्रवीण आनंद

सिंगल यूज पॉलीथिन को त्याग कपड़े के थैले का करें उपयोग : प्रवीण आनंद
WhatsApp Channel Join Now
सिंगल यूज पॉलीथिन को त्याग कपड़े के थैले का करें उपयोग : प्रवीण आनंद


सिंगल यूज पॉलीथिन को त्याग कपड़े के थैले का करें उपयोग : प्रवीण आनंद


सिंगल यूज पॉलीथिन को त्याग कपड़े के थैले का करें उपयोग : प्रवीण आनंद


सहरसा,03 जुलाई (हि.स.)।विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर बुधवार को विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने जन जागरूकता अभियान चलाकर जूट एवं कपड़े का थैला उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।इस कड़ी में सदर अस्पताल के समीप कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कपड़े के थैले को जनहित में कई लोगों को बांटे गए।

मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा संरक्षक प्रवीण आनंद फ्रैंड्स ऑफ आनंद के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख शंभूनाथ झा ने जागरूकता अभियान को संबोधित हुए कहा कि हम सभी को पॉलीथिन को छोड़ना होगा।रासायनिक एवं पेट्रोलियम पदार्थ से निर्मित प्लास्टिक बहुत ही जानलेवा साबित हो रही है।

पॉलीथिन का असर मानव के साथ साथ पशु पक्षी खेत खलिहान नदी समुद्र पर भी पड़ता है। दुकानदार को भी आगे आने की जरूरत है।सरकार को शराब बंदी की तरह अभियान चलाने की जरूरत है। सरकार इसके निर्माण को भी रोकें यानि इसे अभियान चलाकर रोका जा सकता है।इस मौके पर कई लोगों को कपड़े का थैला देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का परित्याग करने का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा सिंगल यूज पॉलीथिन का परित्याग का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story