साइबर अपराध रोकने को जागरूकता आवश्यक : रश्मि

WhatsApp Channel Join Now

मधुबनी,08 अक्टूबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन द्वारा साइवर अपराध रोकने को जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुई।

कार्यक्रम में डीएसपी रश्मि ने कहा कि साइबर अपराध रोकने को आमजनों में जागरूकता आवश्यक है।अवसर पर बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए 1930 नंबर याद कराया और पांच लोगों को इस नंबर से सन्दर्भित विषयक साझा करने को कहा।

साइबर अपराध के प्रति जागरूकता

विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रांटी के बच्चों ने आनलाइन सहभागिता दी।

इस विद्यालय के वर्ग नौ की छात्रा चांदनी कुमारी और वैष्णवी कुमारी ने सफलता प्राप्त की। मधुबनी जिले से कुल पांच बच्चों का चयन हुआ जिसमें दो छात्रा उत्क्रमित उच्च विद्यालय, राँटी के चयनित हुई। विद्यालय की शिक्षिका चन्दना दत्त ने सभी चयनित छात्राओं को साधुवाद दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story