नौंवी कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव जागरूकता रथ रवाना
मधुबनी,11 जुलाई,(हि.स.)। डीएम ने प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक टीम को जागरूकता रथ के साथ हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया।डीएम अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा समाहरणालय प्रांगण से जिला के नौवीं कक्षा में नामांकन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रथ भेजा। प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक टीम को जागरूकता रथ के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अवसर पर डीएम ने कहा कि कक्षा आदमी कक्षा उत्तीर्ण शत प्रतिशत छात्र- छात्राओं का कक्षा नौवीं में नामांकन अनिवार्य है। जिला स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाकर प्रयास जारी हैं। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण सभी बच्चों का नौवीं में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, जीविका दीदियों की भूमिका भी तय की गई है। अभियान को सफल बनाने में अभिभावकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। यह हम सबकी जिम्मेवारी है।
डीएम ने कहा समाज का हर बच्चा हाई स्कूल में नामांकित हो। उच्चतर शिक्षा की ओर कदम बढ़ाए। किशोरों के साथ साथ किशोरियों की शिक्षा को भी अति महत्वपूर्ण बताया । सभी तबकों में शिक्षा के उदय पर जोर दिया। बाल मजदूरी पूरे समाज के लिए एक चुनौती है। इससे बच्चों से बचपन छीन जाता है। जबकि हर बच्चा प्रतिभावान होता है।बस उसे मौके दिए जाने की जरूरत है। अभियान के द्वारा शिक्षित मधुबनी-विकसित मधुबनी के संकल्प को पूरा करने हेतु समाज के सभी लोगों का आह्वान किया गया। है। अवसर पर शुभम कसौधन, सतीश कुमार, अर्जुन कुमार, हरिश्चंद्र राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर /चंदा

