अवधेश यादव के हत्यारों को शीघ्र पकड़ा जाए :पप्पू यादव

WhatsApp Channel Join Now
अवधेश यादव के हत्यारों को शीघ्र पकड़ा जाए :पप्पू यादव


पूर्णिया, 04 अगस्त (हि.स.)।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव की हत्या के बाद उनके शौकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। सांसद पप्पू यादव ने उनके परिवार जनों से मुलाकात करने के बाद जिला प्रशासन से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।

उन्होंने कहा कि जिला के कसबा थाना अंतर्गत कसबा तीनपनिया वार्ड नं०-14 में कसबा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव जी की हत्या से गहरा दुःख हुआ है। बीते तीन दिन पूर्व अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी।

आज हमने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दुखद घटना ने हमें बहुत व्यथित किया है। हमने सदर डी एस पी से बात की और आग्रह किया कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके और अपराधियों को उनके कृत्य की सजा मिले।

पप्पू यादव ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं अवधेश यादव जी के परिवार के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं और न्याय की लड़ाई में उनका पूरा सहयोग करेंगे। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story