ऑटो पर ट्रक पलटने से एक गर्भवती महिला तथा उसके चार वर्षीय बेटी को मौत
पूर्णिया 11 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्णिया में सोमवार को ऑटो पर ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि दो सुरक्षित बच गए है ।
यह दुर्घटना पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरो माइल पर घटी है । संध्या काल में हुए इस घटना में ऑटो सवार एक ही परिवार की एक गर्भवती महिला और उसकी 4 वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हुई है । मृतक महिला की बहन और दूसरी बेटी सुरक्षित है ।
इस घटना के संबंध में ऑटो पर सवार शगुफ्ता नामक महिला ने बताया कि वो लोग डगरुआ से सिकंदरपुर के लिए ऑटो से रवाना हुई थी ।ऑटो में शगुफ्ता की बड़ी बहन गर्भवती शाइस्ता और उनकी दो बच्ची सवार थी । जैसे ही ऑटो पूर्णिया जीरोमाइल पहुंची गोलंबर पार करने के दौरान पटवा से लदा एक ट्रक उनके ऑटो पर पलट गया । हादसे के वक्त शगुफ्ता ऑटो के किनारे में बैठी थी । वो छोटी बच्ची 3 वर्षीय अलीशा को पकड़ कर कूद गई । जिससे उनकी जान बच गई । जबकि बड़ी बहन शाइस्ता और उसकी बेटी 4 वर्षीय शायरा की ऑटो के अंदर ही दब जाने से मौत हो गई ।
घटना के बाद जीरो माइल पर अफरा तफरी मच गई । स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर ट्रक के अंदर दबी मां बेटी को किसी तरह बाहर निकाला और आनन फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा । जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की । इधर घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार का पूरा गांव मेडिकल कॉलेज में उमर पड़ा ।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।