ऑटो और बाइक कि टक्कर में सात लोग घायल शादी में जा रहे थे सभी

WhatsApp Channel Join Now
ऑटो और बाइक कि टक्कर में सात लोग घायल शादी में जा रहे थे सभी


किशनगंज,16जुलाई(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा के समीप गर्वांडांगा पुल पर तेज रफ्तार बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी में जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। दरअसल भारत-नेपाल बॉर्डर के पास दिघलबैंक थाना क्षेत्र के गर्वांडांगा पुल पर तेज रफ्तार बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई है। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए है। वहीं दूसरी तरफ महिलाएं सहित कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना कि जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और उक्त घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।

मौके पर पहुंची दिघलबैंक थाना की पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया। गौर करे कि एक दिन पहले एनएच-327ई पर हुए हादसे में 5 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story