औराही पश्चिम के पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी भीड़
अररिया, 18 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत में आगामी चार अप्रैल को पैक्स अध्यक्ष पद पर चुनाव होना है,जिसको लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन करने वालों की भारी भीड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उमड़ी।
पैक्स अध्यक्ष सहित सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वालों मे पूर्व पैक्स अध्यक्ष देवेंन्द्र गुप्ता उर्फ पिंटू,जबकि पैक्स सदस्यों के रुप मे नामांकन देने वाले अभ्यर्थियों मे विद्यानन्द मंडल, रामानंद मंडल ,दीपनारायण मंडल, भारती देवी, श्रवण गुप्ता, शिवम ततमा,उसमान, राधा देवी, शोभा देवी, काशी, बबिता देवी सहित अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।उपस्थित समर्थको में विजय यादव, शंकर भगत, अपराजित राय अप्पू,मनोज गुप्ता रामानंद मंडल,विद्यानंद मंडल सहित दर्जनों समर्थको ने बताया कि वर्ष 2021 मे पैक्स का निर्वाचन हुआ था, जिसमे देवेंन्द्र गुप्ता पिंटू विजय घोषित हुए थे।परंतु विपक्ष के द्वारा पैक्स के सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाकर पैक्स को नही चलने दिया गया,जिसके बाद लगभग ढाई साल पैक्स का कार्य बाधित रहा था।उसी आलोक में फिर से पैक्स का निर्वाचन प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।