सभी अभ्यर्थियों का व्यय रजिस्टर संधारित करेंगे लेखा परीक्षक सहायक और डाटा आपरेटर : डीएम

सभी अभ्यर्थियों का व्यय रजिस्टर संधारित करेंगे लेखा परीक्षक सहायक और डाटा आपरेटर : डीएम


सहरसा,26 मई (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम सहरसा अंतर्गत वार्ड संख्या एक से 46 एवं नगर पंचायत बनगांव अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में होने वाले मतदान केंद्र के लिए तथा महापौर उपमहापौर एवं वार्ड पार्षद के पदों के लिए 9 जून को मतदान होना निर्धारित है।

इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को दिए गए निर्देश के आलोक में नगर पालिका आम निर्वाचन के चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव से संबंधित व्यय पंजी में संधारण किए जाने वाली चुनाव खर्च की अधिसीमा को चेक करने हेतु व्यय जांच की आवश्यकता है। जिसे देखते हुए अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे खर्चों की जांच हेतु गठित लेखा कार्य के लिए स्थल एवं तिथि का निर्धारण किया गया है। जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी व्यय जांच हेतु जिला वाणिज्यकर कार्यालय में प्रथम जांच 27 मई को, द्वितीय जांच 31 मई को तथा तृतीय जांच 6 जून को 11 बजे पूर्वाहन में किया जाएगा।

इस कार्य के लिए सुमित कुमार राय अंकेक्षक, जीवन कुमार अंकेक्षक, सहायक सुमित कुमार एवं अजय कुमार को बनाया गया है।वहीं राजकुमार शर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा महापौर एवं उप महापौर पदों के अभ्यर्थियों से प्राप्त व्यय लेखा पंजी का जांच कार्य किया जाएगा। वही अंकेक्षक जितेंद्र कुमार एवं प्रणब कुमार झा, सहायक नरेश कुमार, नीतीश कुमार तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद औरंगजेब द्वारा वार्ड संख्या 1 से 11 तक वार्ड पार्षद से संबंधित व्यय पंजी की जांच की जाएगी।

उसी प्रकार अंकेक्षक आशुतोष कुमार एवं मनमोहन सिंह, सहायक अगर सिंह एवं मुकेश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार दास द्वारा वार्ड संख्या 12 से 22 तक वार्ड पार्षद से संबंधित व्यय पंजी का जांच किया जाएगा। अंकेक्षक विजय कुमार चौधरी एवं राहुल कुमार सहायक अरुण कुमार हर्षवर्धन द्वारा वार्ड संख्या 23 से 32 तक वार्ड पार्षद से संबंधित व्यय पंंजी की जांच होगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन एवं पद हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश नगर निकाय की जांच सभी प्रभारी पदाधिकारी का कार्य एवं दायित्व निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक निकाय में सभी 3 पदों के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय पंजी की जांच की जाएगी।संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन लगने वाले सभी अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजी की जांच के लिए निर्धारित जांंच करना सुनिश्चित करेंगे। नगर पालिका आम निर्वाचन द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के क्रम में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों का दर अधोहस्ताक्षरी द्वारा मानक अधिसूचित दर से मिलान करते हुए अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story