बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर तरीक अनवर ने केंद्र सरकार से की सख्त कदम उठाने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर तरीक अनवर ने केंद्र सरकार से की सख्त कदम उठाने की अपील


कटिहार, 22 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसको लेकर सांसद तरीक अनवर ने कटिहार में प्रेस वार्ता के दौरान कड़ी निंदा की है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील किया कि वे जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कदम उठाएं और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भरोसे में लें।

गौरतलब है कि उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और उनके शव को पेड़ से बांधकर जला दिया गया था। यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की एक और कड़ी है, जिसमें अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के लोग लगातार निशाने पर हैं।

मुर्शिदाबाद में हुमायु कबीर द्वारा बाबरी नाम से बनाये जा रहे मस्जिद के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए तरीक अनवर ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का चाल है। हुमायु कबीर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार था वहां से। यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। क्योंकि भाजपा हर चुनाव में इसी तरह का माहौल बनाने का प्रयास करती है। जिससे एक समुदाय को दूसरे समुदाय के सामने लाकर खड़ा किया जाए। ये भाजपा का सोची समझी चाल है। उन्होंने कहा कि हुमायु कबीर भाजपा का एजेंट है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story