अस्पताल कर्मी से साइबर ठगी का प्रयास

अस्पताल कर्मी से साइबर ठगी का प्रयास
WhatsApp Channel Join Now
अस्पताल कर्मी से साइबर ठगी का प्रयास


किशनगंज,10मई(हि.स.)। सदर अस्पताल के कर्मी से फर्जी तरीके से कॉल कर साइबर अपराधी ने रुपये ठगने का प्रयास किया है। अस्पताल कर्मी रईस आजम ने सदर थाना में इस संबंध में शिकायत किया है। कर्मी की सूझबूझ से साइबर बदमाशों को रकम ठगी में सफलता नहीं मिली।

स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक कॉल आया। उन्होंने जैसे ही कॉल को रिसीव किया। कॉल करने वाले ने कड़े लफ़्ज़े में बात करते हुए अपने को पुलिसकर्मी बताया। इससे वे थोड़ा सहम गए। कॉल करने वाले ने यह कहा कि आपके कितने बच्चे हैं। इसके बाद फोन करने वाले ने यह कहा कि आपके पुत्र ने किसी घटना को अंजाम दिया है। आपका पुत्र पुलिस हिरासत में है। इसके बाद उनसे फोन करने वाले ने रुपये की मांग की। कुछ देर बाद फोन कट हो गया। तभी उन्होंने अपने बेटे के नम्बर पर कॉल किया। बेटे ने बताया कि वो सुरक्षित है। इस प्रकार की कोई बात नहीं है। इसके बाद पीड़ित रईस आजम ने राहत की सांस ली। बेटे से बात करने के बाद उन्हे लग गया कि किसी ने फर्जी तरीके से कॉल किया होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story