विधानसभा की टीम पहुंची बेगूसराय सदर अस्पताल, खुली कुव्यवस्था की पोल

विधानसभा की टीम पहुंची बेगूसराय सदर अस्पताल, खुली कुव्यवस्था की पोल
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा की टीम पहुंची बेगूसराय सदर अस्पताल, खुली कुव्यवस्था की पोल


बेगूसराय, 06 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय बम ब्लास्ट के दौरान घायल बच्चों से मिलने पहुंचे जदयू विधायक राजकुमार सिंह द्वारा सदर अस्पताल की व्यवस्था पर डॉक्टर के साथ हुए नोंक-झोंक के बाद आज विधानसभा की पांच सदस्यीय टीम बेगूसराय सदस्य अस्पताल पहुंची। टीम ने सभी वार्ड और पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव सहित टीम के सदस्यों ने मरीज एवं उनके परिजनों से भी बात की। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। इस दौरान विधानसभा की टीम ने अस्पताल में लचर व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों को जमकर लगाई। टीम के सदस्य ने कहा कि आप लोग सरकार के उद्देश्य में पलीता लगा रहे हैं।

टीम के सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में पूर्ण रूपेण सभी वार्डों की स्थिति जर्जर है। सरकार की योजनाओं का वारा-न्यारा हो रहा है। सफाई की स्थिति ठीक नहीं है, नाला के ढक्कन खुले पड़े हुए हैं, जगह-जगह से दुर्गंध आ रही है। अस्पताल हर जगह पूर्ण रुप से अवस्थित ढंग से चल रहा है, जिसके लिए कई बार शिकायतें आ चुकी है। विधानसभा की टीम को रिपोर्ट किया जाएगा।

टीम ने मरीजों से भी मुलाकात की, मरीजों और उनके परिजनों ने भी अस्पताल के व्यवस्था के खिलाफ सिविल सर्जन के सामने ही सारी पोल खोल कर रख दी। टीम के निरीक्षण के बाद अब लोगों की नजर इस बात पर है कि कौन सा ठोस कदम उठाया जाएगा। क्या सिविल सर्जन अपने कार्यालय में बैठना शुरू करेंगे या पूर्व की तरह ही अस्पताल से मात्र दो सौ मीटर दूर अपने क्लीनिक पर इलाज करते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story