विधानसभा की याचिका समिति ने की सदर अस्पताल की जांच
पूर्वी चंपारण,24 सितंबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा के याचिका समिति की टीम ने मंगलवार को सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंचकर जांच किया।इस दौरान टीम में शामिल याचिका समिति की अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा,सदस्य विधायक पवन जायसवाल और श्याम बाबू यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों की जमकर फटकार भी लगाई।
निरीक्षण के क्रम में याचिका समिति की टीम ने इमरजेंसी वार्ड, मातृत्व वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर सख्त हिदायत दिया,मोतिहारी सदर अस्पताल में कई तरह की गड़बड़ियां भी सामने आई जैसे अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर बहाली, टेंडर में अनिमियितता, कोविड के दौरान प्राइवेट अस्पतालों में लोगों की हुई मौत के आंकड़े, दवा की आपूर्ति नहीं होने ,जांच में गड़बड़ी,एम्बुलेंस के परिचालन के साथ हीं कई महिला मरीजों ने याचिका समिति के समक्ष आकर अस्पताल की व्यवस्था की पोल भी खोली याचिका समिति के सदस्यो ने कहा निरीक्षण के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजा जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।