आसाम से पैदल चल कर दो रामभक्त 38वें दिन पहुंचे फारबिसगंज,विधायक की अगुवाई में किया गया स्वागत

आसाम से पैदल चल कर दो रामभक्त 38वें दिन पहुंचे फारबिसगंज,विधायक की अगुवाई में किया गया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
आसाम से पैदल चल कर दो रामभक्त 38वें दिन पहुंचे फारबिसगंज,विधायक की अगुवाई में किया गया स्वागत




अररिया 16 दिसंबर(हि.स.)।श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए आसाम से अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले दो सनातनी रामभक्त शनिवार को फारबिसगंज पहुंचे।जहां स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और सनातन धर्मप्रेमियों ने उनका स्वागत किया।

दोनों राम के निराले भक्त बिट्टू मालाकार और पारस मालाकार आसाम से पाने आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे।दोनों पैदल रामभक्त राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और प्रभु श्री राम के ध्वज को थामे पैदल यात्रा पर हैं।दोनों युवक अपने 1500 किलोमीटर के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं।दोनों युवक आसाम के केनार्थ के रहने वाले है और वहां से अयोध्या की सड़क मार्ग से दूरी करीबन 1500 किलोमीटर है।

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए आसाम से पैदल निकले हैं।दोनों ने बताया कि उसके इस यात्रा सनातन धर्मप्रेमियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।जगह जगह उनका स्वागत किया जा रहा है,हो उनके उत्साह को बढ़ाने का काम कर रहा है। आसाम से अपने पैदल यात्रा के क्रम में दोनों साहसी रामभक्त 38वें दिन फारबिसगंज पहुंचे।दोनों युवकों के ध्वज थामकर पैदल चलने के क्रम में स्थानीय लोग जय श्री राम के उदघोष कर दोनों का हौसला आफजाई करते हैं।

फारबिसगंज पहुंचने पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी ने अपने जनसंपर्क कार्यालय परिसर में दोनों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मौके पर विधायक के अलावे मनोज झा,अमित निराला,कैलाशपति झा,सूरज केशरी,प्रमोद कुमार ठाकुर,कलानंद ठाकुर,बलराम केशरी,प्रेम केशरी,राजेश मेहता,लोकेश राहुल,उमेश सिंह,राजू बहरदार,शंकर महतो,लोकेश कुमार मेहता,आलोक सिंह,रोहित कुमार मंडल,लालू राय आदि ने फूलमाला और अंग वस्त्र प्रदान करके दोनों रामभक्तों का स्वागत किया।

मौके पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया और कहा कि इस तरह की साहसिक यात्रा सनातन धर्म की मजबूती को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि दोनों युवक सनातन धर्मप्रेमियों के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं।पूरे देश में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है और देश के अलग अलग हिस्सों से रामभक्त 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story