एएसआर कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में फारबिसगंज ने सीवान को 32 रनों से किया पराजित

WhatsApp Channel Join Now
एएसआर कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में फारबिसगंज ने सीवान को 32 रनों से किया पराजित


अररिया 19 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत और शरीम अकरम की स्मृति में आयोजित एएसआर कप सीजन छह के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को एमएससीसी फारबिसगंज की टीम ने रोमांचक मुकाबले में दो बार के चैंपियन रहे नवजीवन हॉस्पिटल सीवान को 32 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।फाइनल मैच रविवार को एमएससीसी फारबिसगंज और अतुल इलेवन आरा के बीच खेला जाएगा।

शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीवान नवजीवन हॉस्पिटल के कप्तान मनीष गिरी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करते हुए एमएससीसी फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।फारबिसगंज की ओर से आयुष पाल ने 17 गेंदों पर धुआंधार नाबाद 71,राहुल हेलिकॉप्टर 27 गेंदों पर 47,राजा गुलशन 18 गेंदों पर 47 रन बनाए।वहीं कासिम ने 35 और अनुभव ने 22 रनों का योगदान अपने टीम को दिया।फारबिसगंज की ओर से 9वें विकेट की साझेदारी में 17 गेंदों पर 73 रन बने।सीवान की ओर से नवीन कश्यप ने 4 ओवर में 68 रन खर्च कर 4,अनुज गुप्ता ने 4 ओवर में 71 रन खर्च कर 3 विकेट लिए।वहीं रवि सिंह और अंशु मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए।

लक्ष्य 250 रनों का पीछा करने उतरी सीवान नवजीवन हॉस्पिटल की टीम 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 217 रन ही बना पाए और इस तरह फारबिसगंज की टीम 32 रनों से मैच जीत लिया।फारबिसगंज की ओर से अभिषेक आनंद ने 43 गेंदों पर नाबाद 81,नाहिद ने 21 गेंदों पर 49,शुभम ने 15 गेंदों पर 21 और अंशु मिश्रा ने 6 गेंदों पर 20 रन बनाए।फारबिसगंज की ओर से गेंदबाजी में राजा गुलशन ने अपने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3,कल्की ने 4 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए।वही आयुष पाल और कासिम के खाते में एक एक विकेट गया।प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड के लिए आयुष पाल और राजा गुलशन दो का चयन किया गया।जिसे कार्तिक सिंह,साकेत सौरभ और आदर्श गोयल ने पुरस्कृत किया।

टूर्नामेंट के आयोजक भास्कर सिंह ने बताया कि कल शनिवार रेस्ट डे है और एक प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा।फाइनल मैच रविवार को अतुल इलेवन आरा और एमएससीसी फारबिसगंज के बीच खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story