अररिया को पराजित कर सीवान बना एएसआर कप चैम्पियन,ट्रॉफी के साथ मिला दो लाख की नगद राशि
अररिया 31दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में रविवार को अमन सिंह की स्मृति में आयोजित एएसआर कप के फाइनल में सीवान ने अररिया को चार विकेट से पराजित कर कप पर अपना कब्जा जमाया।फाइनल मैच अररिया संकेत इलेवन और सिवान सुधांशु इलेवन के बीच खेला गया।जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 17.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए मात्र 131 रन बनाए।अररिया की ओर से कप्तान अनुभव ने 27 गेंद पर 47 रन 3 चौके और 5 छक्के की मदद से बनाए।
सद्दाम खान ने 11 गेंदों पर 17 रन, बादल कुमार ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए।सिवान की ओर से मुलायम सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।जबकि अनुनय झा ने 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर 2 विकेट,विवेक ने 3 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और आशीष कुमार ने 2.4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।लक्ष्य 132 रन का पीछा करने के लिए उतरी सिवान की टीम ने 18.4 ओवर में अपने छह विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।सिवान की ओर से प्रवीण गेल ने 38 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन और राहुल चौधरी ने 25 गेंदों पर 5 छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
अररिया की ओर से रवि झा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिया।जबकि निराला कुमार ने 2.4 ओवर में 23 रन देकर 2 और अंश ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।विजेता सीवान की टीम को ट्रॉफी के साथ दो लाख रुपए की नगद राशि और उप विजेता अररिया की टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख रूपये की नगद राशि मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान की गई।जबकि मन ऑफ द सीरीज का अवार्ड अररिया के रवि झा को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रूपये के नगद का पुरस्कार प्रदान किया गया।बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड कलीम और बेस्ट बॉलर का अवार्ड रवि झा को ट्रॉफी के साथ नगद राशि दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।