एएसआर कप के प्री क्वार्टर मैच में आरा ने कटिहार और फारबिसगंज अमन इलेवन ने सहरसा को किया पराजित

WhatsApp Channel Join Now
एएसआर कप के प्री क्वार्टर मैच में आरा ने कटिहार और फारबिसगंज अमन इलेवन ने सहरसा को किया पराजित


एएसआर कप के प्री क्वार्टर मैच में आरा ने कटिहार और फारबिसगंज अमन इलेवन ने सहरसा को किया पराजित


अररिया, 15 दिसम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में एमएससीसी की ओर से आयोजित एएसआर कप सीजन छह के चौथे दिन सोमवार को दो प्री क्वार्टर मैच खेला गया।पहले प्री क्वार्टर मैच में आरा ने कटिहार को 7 विकेट से और दूसरे प्री क्वार्टर मैच में फारबिसगंज अमन इलेवन की टीम ने सहरसा को 8 विकेट से पराजित किया।

सोमवार को पहला मैच कटिहार और अररिया के बीच खेला गया।जिसमें आरा के कप्तान ने टॉस जीतकर कटिहार को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया।कटिहार की टीम निर्धारित 15 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 144 रन बनाया और आरा को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया। कटिहार की ओर से बिहारी ने 15 गेंदों का सामना कर 44, बादल 14 गेंदों पर 30 और मन्ना दास ने 7 गेंदों का सामना कर नाबाद 19 रन बनाए। आरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस सिंह ने 21 रंग देकर 3, उत्कर्ष यादव ने 19 रन देखकर 2, सोनू कुमार ने 19 रन देकर 1 और हर्ष यादव ने 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आरा की टीम महज 9.2 ओवर में ही अपने 3 विकेट खोकर लक्ष्य 145 रन को पार कर लिया। आरा की ओर से उत्कर्ष यादव ने 16 गेंदों पर 53, सौरव लाला ने 10 गेंदों पर नाबाद 29, एजाज ने 18 गेंदों पर नाबाद 27 और करण राज ने 10 गेंद पर 25 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड उत्कर्ष यादव को दिया गया।

सोमवार को दूसरा मैच फारबिसगंज अमन इलेवन और सहरसा के बीच खेला गया।फारबिसगंज की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और बल्लेबाजी के लिए सहरसा को आमंत्रित किया।सहरसा की निर्धारित 15 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।जिसमें रेहान गोल्डेन ने शानदार 51 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली।शुभम ने 14 गेंदों पर 21 रन बनाए।फारबिसगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए लाडला ने 16 रन देकर 3,विकास पटेल ने 23 रन देकर एक,जावेद ने 28 रन देकर एक और निराला ने 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने 3.2 ओवर शेष रहते ही 11.4 ओवर में अपने दो विकेट खोकर 162 रन बना लिए और इस तरह फारबिसगंज की टीम 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।फारबिसगंज की ओर से रंजीत यादव ने 22 गेंदों पर 46,चंदन यादव ने 20 गेंदों पर नाबाद 45,कलीम ने 15 गेंदों पर नाबाद 25 और इफ्तिखार ने 15 गेंदों पर 38 रन बनाए।सहरसा की ओर से अनुभव झा और पंकज यादव एक -एक विकेट लेने में कामयाब रहे। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लाडला और रेहान गोल्डेन को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

आयोजन को सफल बनाने में भास्कर सिंह,कुणाल सिंह सहित सज्जन कुमार,डिंपल चौधरी,संदीप बराड़,तजेंद्र सिंह,कुमार विवेक,रोहित कुमार, मेहताब,अभिषेक कुमार,हरीश अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य सकारात्मक भूमिका निभाते नजर आये।मैच के आयोजक भास्कर सिंह और कुणाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को पहला प्री क्वार्टर मैच सीतामढ़ी और वैशाली के बीच और दूसरा प्री क्वार्टर मैच मुंगेर और सुपौल के बीच खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story